इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अम्बेडकर नगर: जनपद के थाना आलापुर व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो शातिर अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को 308 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 22 लाख रुपये) व एक अदद टैंकर के साथ गिरफ्तार किया गय। जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 आलापुर पुलिस टीम दिनांक 25/26 मार्च की रात्रि में क्षेत्र देखभाल/रात्रि गश्त / तलाश वाँछित अपराधी में थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे पर स्वाट टीम जनपद अम्बेडकरनगर के साथ मौजूद थी इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक टैंकर जिसका नम्बर- यू0पी0-42- बी0टी0-9710 है जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब लदी है जो मकरही के रास्ते होकर बिड़हर पुल से होते हुए गोरखपुर के रास्ते बिहार जायेगा। आलापुर पुलिस टीम व स्वाट टीम मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर बिड़हर रोड चौहड़ा घाट मोड़ पर चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद एक टैंकर मकरही से बिड़हर घाट की तरफ आता दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा उक्त टैंकर को रोका गया तो टैंकर सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस को देखकर टैंकर खड़ाकर कूदकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर करी 01.30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया तत्पश्चात टैंकर की तलाशी ली गयी जिसमें से 202 पेटी पौवा (रॉयल जनरल व्हिस्की – कुल 9696 शीशी), 88 पेटी अद्धा ( कुल 2112 शीशी, 18 पेटी बोतल (कुल- 216 बोतल) एवं दो अदद नम्बर प्लेट बरामद कर टैंकर को कब्जे में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 01-अमित वर्मा पुत्र रामतेज वर्मा निवासी ग्राम कौड़ियावां थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर । 02 प्रवेश कुमार तिवारी उर्फ रानू पुत्र रामसजीवन तिवारी निवासी ग्राम लौटन तिवारी का पुरा कटावाँ थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर बताया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
विदित हो कि गिरफ्तार अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पेट्रोल के टैंकर में चण्डीगढ़ से अंग्रेजी शराब की पेटियाँ भर कर हाइवे एवं लिंक मार्गों से होकर बिहार प्रान्त में बताये हुए सूनसान स्थान पर देते हैं इसके बदले में किराया एवं पहुँचाने का मोटा पैसा मिलता है। यह सब बिहार प्रान्त के रहने वाले व्यास राय दरियावं गंज, छपरा बिहार के साथ मिलकर करते है । सम्पर्क एक दूसरे से ज्यादातर व्हाट्सएप के माध्यम से होता है। वाहन पेट्रोल टैंकर होने के कारण कोई शक नही करता है। बीच-बीच में हम लोग रास्ता भी बदल लेते है।