इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर: महिंद्रा अमित मोटर्स प्रा० लि० अंबेडकरनगर में नए बॉडीशॉप का उदघाटन एवम द्वीप प्रज्वलन का कार्यक्रम महिंद्रा एवम् महिंद्रा के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री निवासन सीतारमन द्वारा किया गया।
यहाँ सभी इंश्योरेंस कंपनीयों से कैशलेस कार्य कराने की सुविधा भी उपलब्ध है/अब आपके शहर अकबरपुर अंबेडकरनगर में महिंद्रा वर्ल्ड क्लास बॉडीशॉप जो कि अत्याधुनिक मशीनरी से सुसज्जित जैसे पेंट बूथ, पेंट तैयार करने की अत्याधुनिक मशीन, MIG वेल्डिंग, स्पॉट वेल्डिंग मशीन इत्यादि एवम महिंद्रा के द्वारा प्रशिक्षित टेक्नीशियन द्वारा कार्य प्रतिपादित किया जायेगा।इस अवसर पर महिंद्रा एवम महिंद्रा के श्री नीरज सिंह अमित मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संजय घई, श्री अमित घई, ग्रुप सीईओ श्री निरुपम मिश्रा, सीईओ श्री अमित सिंह, जनरल मैनेजर श्री ए॰ के० मिश्रा एवम् समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे एवम् ग्राहकों को वर्ल्ड क्लास सुविधा प्रदान करने का संकल्प किया।