इस न्यूज को सुनें
|
अम्बेडकर नगर: अकबरपुर तहसील दिवस पर सुनवाई करते हुए उपजिलाधिकारी पवन कुमार जयसवाल के सामने एक ऐसा मामला आया जिसमे ग्राम पंचायत बहलौलपुर के राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पूर्व थाना दिवस पर पहले उसी गाटा को पट्टे की भूमि बता कर उपजिलाधिकारी को गुमराह किया और आज शिकायतकर्ता की शिकायत पर उसी गाटा को 123(1) की भूमि उपजिलाधिकारी को बताया जिस पर उपजिलाधिकारी अकबरपुर ने एक ही गाटा भूमि को पहले पट्टे की भूमि और आज उसी गाटा को 123(1) भूमि बताए जाने पर नाराजगी जताई ,और इस संबन्ध में राजस्व निरीक्षक त्रिभुवन लाल श्रीवास्तव और क्षेत्रीय लेखपाल प्रज्वलित गौतम पर कार्यवाही करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी। बताते चलें कि शिकायतकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लेखपाल और कानूनगो हमेशा रुपए का ही डिमांड करते हैं, रुपया न मिलने पर गलत रिपोर्टिंग करके अधिकारियों को गुमराह करके गलत कार्य करवाते हैं। इसी पर नाराज होकर उपजिलाधिकारी ने इस तरह का ठोस कदम उठाया है। तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी पवन जयसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा, तहसीलदार जयप्रकाश यादव, नए तहसीलदार राहुल सिंह, अनुराग यादव व अन्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी गण मौजूद रहे।