इस न्यूज को सुनें
|
होम्योपैथिक के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन की जयंती केक काटकर मनाई गई
होम्योपैथी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चिकित्सा पैथी है-डॉ राजेश कुमार
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: विश्व होम्योपैथिक दिवस एवं डॉ सैमुअल हैनिमैन का 268वां जन्म दिवस जनपद मुख्यालय पर स्थित होटल अविरल पैलेस में समस्त होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ जे पी वर्मा के द्वारा किया गया, मंच का संचालन डॉ मनीष अग्रहरि एवं डॉ नरेंद्र सोनी ने किया । डॉ जी के सेन ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण में बहुत कारगर सिद्ध हुई।
डॉ राजेश कुमार ने बताया डब्ल्यूएचओ के अनुसार होम्योपैथी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चिकित्सा पैथी है, डॉ रजनीश ने डॉ हैनिमैन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों ने डॉ हैनिमैन के सिद्धांतों पर चलने एवं इस चिकित्सा पद्धति से अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर डॉ प्रदीप, डॉ राहुल, डॉ देवेंद्र सोनी, डॉ अनुराग, डॉ सौरभ, डॉ शुभम, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ महेंद्र, डॉ पीयूष चंद्रा , डॉ डोना इंद्रानी,डॉ संदीप, प्रवीन एवं अकबरपुर के समस्त होम्योंपैथिक चिकित्सक मौजूद मौजूद रहे।