इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: भाजपा से टिकट चाहने वाले दावेदारों के लिए अगले 48 घंटे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसे देखते हुए सभी दावेदारों की धुकधुकी बढ़ गई है। दरअसल मंगलवार व बुधवार को सभी सात निकायों की अलग-अलग कोर कमेटी दावेदारों के प्रस्ताव तैयार करेगी, जबकि 12 अप्रैल की शाम तक जिला कमेटी प्रत्याशियों के पैनल को क्षेत्र कमेटी को सौंप देगी।
भाजपा का टिकट हासिल करने के लिए दावेदारों की सरगर्मी बढ़ गई है। दरअसल अध्यक्ष से लेकर सभासद पद के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करने को कोर कमेटियों की बैठक शुरू होने जा रही है। सभी निकायों के लिए पहले से ही कोर कमेटियों का गठन है। इन्हीं कमेटियों द्वारा अगले दो दिनों में अलग-अलग समय पर बैठक कर नामों को लेकर माथापच्ची की जाएगी। निकाय कोर कमेटियों की यह बैठक अत्यंत गोपनीय ढंग से होगी। ज्यादातर निकायों में मंगलवार को ही इन कमेटियों द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिए जाएंगे।
भाजपा के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सभी निकाय की कोर कमेटियों द्वारा 12 अप्रैल की दोपहर बाद तक अध्यक्ष व सभासद पद के प्रस्ताव दे दिए जाएंगे। इन पर जिला स्क्रीनिंग कमेटी विधिवत विचार करेगी। इसके बाद अपने प्रस्ताव को उसी दिन आगे बढ़ा देगी। इसे देखते हुए ही भाजपा के सभी दावेदारों के लिए अगले दो दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। दो दिन के भीतर ही जिले से पैनल भेज देने की तैयारी को देखते हुए दावेदारों की सरगर्मी व बेचैनी सोमवार को देखने लायक थी। सबसे ज्यादा भागदौड़ अध्यक्ष पद के दावेदार करते दिखाई दिए।