इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अम्बेडकर नगर: अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में प्रवेश के समय की जा रही तमाम मनमानी पर शिक्षा विभाग का रुख सख्त हो गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने कहा है कि कोई भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज बच्चों को किसी निश्चित स्थान से किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए बाध्य न करें। इसके साथ यह भी हिदायत दी है कि विद्यालय परिसर में काफी किताबों की बिक्री ना की जाए।जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड के प्रधानाचार्यों को कहा है कि किसी भी छात्र को किसी निर्धारित स्थान से किताब और कापी खरीदने के लिए निर्देश न दें। सभी विद्यालय एनसीईआरटी की मान्य किताबों से ही पठन पाठन कराएं। विद्यालय के पुराने छात्र छात्राओं से प्रवेश शुल्क न लिया जाए। अनावश्यक रूप से विद्यालय की ड्रेस न बदली जाए और अभिभावकों की समस्या के दृष्टिगत वाहनों का भाड़ा भी न बढ़ाया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि जहां तक हो सके गरीब छात्रों की अधिक से अधिक मदद की जाए और उन्हें पढ़ाई में किसी तरह की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह की शिकायत पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।