इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर 13 अप्रैल 2023। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील टांडा के अंतर्गत टी एन पी जी कॉलेज तथा टी एन इंटर कॉलेज टांडा में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के संबंध में स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्ष बनाए जाने हेतु निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्ष का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उप जिलाधिकारी टांडा तथा क्षेत्राधिकारी टांडा को निर्देशित किया गया कि मतगणना कक्ष,स्ट्रांग रूम तथा परिसर में बैरिकेडिंग किया जाए।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिसर टांडा को निर्देशित किया गया कि साफ सफाई की समुचित व्यवस्था तत्काल कराया जाए।जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी टांडा को निर्देशित किया गया नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु चुनाव की सभी तैयारियां समय से पूर्व कर ली जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, उप जिलाधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकारी टांडा,सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी तथा कोतवाल टांडा मौके पर उपस्थित रहे।