इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर के तत्वाधान में आज दिनांक 16-04-2023 दिन रविवार को समय 10.00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर अम्बेडकरनगर में आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन श्री पदम नारायण मिश्र, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार श्री रत्नेश मणि त्रिपाठी, माननीय विशेष न्यायाधीश एस०एसी०/ एस०टी० अधिनियम / नोडल अधिकारी, अम्बेडकरनगर के देख-रेख में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उoप्रo शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत कराया गया।
इस विशेष लोक अदालत में आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु कुल 09 अदालतें लगायी गयी। श्री विश्वनाथ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया, श्री विजय कुमार डूंगराकोटी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय द्वारा 102 वाद का निस्तारण किया गया श्री सुशील कुमार चतुर्थ, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पाक्सो प्रथम, अम्बेडकरनगर द्वारा 01 वाद निस्तारित किया गया एवं श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चतुर्थ, द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया। इस प्रकार इस आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत में कुल 05 वाद निस्तारित किये गये।
ये जानकारी श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा प्रदान की गयी।