इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर 16 अप्रैल 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा टांडा तहसील के अंतर्गत पुंथर तालाब/झील का जायजा लिया गया। यह तालाब पुंथर तालाब के नाम से जाना जाता है। वहा पर उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि यह तालाब हर मौसम में जलमग्न रहता है। यह तालाब लगभग 25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली हुई है। साथ ही साथ ग्राम वासियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस तालाब में प्रवासी पक्षी के साथ साइबेरियन पक्षी भी देखे जाते हैं। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियों द्वारा तालाब की साफ सफाई की जा रही थी।जिलाधिकारी महोदय द्वारा सपरिवार मोटर वाट के माध्यम से तालाब के अंदर भ्रमण किया गया। जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा मोटर वाट के संरक्षक को शुल्क अदा कर सुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि इस तरह से कोई भी आम जन मानस शुल्क अदा कर मोटर वाट के माध्यम से तालाब/झील का भ्रमण कर सकता है। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी टांडा, तहसीलदार टांडा, खंड विकास अधिकारी टांडा, ग्राम प्रधान पुंथर, ग्रामीण तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।