इस न्यूज को सुनें
|
बसखारी, अम्बेडकर नगर: (आशा भारती नेटवर्क) राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में समाज इस संकल्पना को साकार रूप देने में जुटे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर इकाई के जिला अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र बसखारी में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। विदित हो कि विकासखंड बसखारी में अध्यापकों के हित के लिए संघर्ष करने वाले राष्ट्र स्तरीय संगठन की विकासखंड इकाई का चुनाव ,चुनाव पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष शिवनारायण विश्वकर्मा एवं जिला महामंत्री कमलेश कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। संरक्षक शरद कुमार, अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती नीता सिंह, महामंत्री लालमन यादव तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती माया देवी को सर्व सम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। जिला कोषाध्यक्ष ग्रीजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की और जिलाध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने पद और कर्त्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने कहा कि यह संगठन केवल शिक्षक हित के लिए ही कार्य नहीं करता बल्कि समाज को सुदृढ़ करने और राष्ट्र को विश्व गुरु के स्थान पर पुनर्स्थापित करने के लिए भी सतत प्रयास कर रहा है। संगठन का यह भी मानना है कि जिस समाज के बच्चों को विद्यालय में शिक्षा देने का कार्य शिक्षक कर रहे हैं उस समाज का यह दायित्व है कि वह इस शिक्षक समाज के हितार्थ भी सहयोग करे । उपस्थित दीपक कुमार चतुर्वेदी, जयप्रकाश वर्मा, नरेन्द्र धर दूबे,अरविन्द कुमार, राकेश कुमार,भोला पाण्डेय, अभिषेक यादव, परशुराम, प्रदीप कुमार गुप्त, अरुण कुमार, आशुतोष वर्मा, सर्वेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, शारदा देवी, अनुपम यादव, मीनाक्षी चतुर्वेदी, चम्पा यादव, कंचनलता देवी, नर्वदेश्वर तिवारी, विनोद कुमार वर्मा आदि ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा और शिक्षक हित में काम करने का आह्वान किया। जिला महामंत्री कमलेश कुमार ने सभी का आभार ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के पश्चात् समारोह समाप्त किया गया।