इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पार्टी द्वारा जो भी कार्यक्रम या आन्दोलन किये गये उसमें मैंने निष्ठापूर्वक भाग लिया। पार्टी ने जिसको भी टिकट दिया उसके साथ पूरी ईमानदारी के साथ काम किया। मेरे पति एवं देवर की हत्या में शामिल लोगों को पार्टी में शामिल कर उन्हें टिकट दिया गया फिर भी चुप थी क्योंकि पिता का हाथ सर पर था। नगर पालिका परिषद अकबरपुर के अध्यक्ष पद के लिए मैं भी टिकट मांग रही थी, लेकिन जिस प्रकार से हमें पुराने समाजवादी सिपाहियों की उपेक्षा कर बसपा से आये विधायक रामअचल राजभर जी द्वारा पार्टी में जिसका कोई योगदान नहीं है उनको टिकट दिया गया और हम लोगों से कुछ भी नहीं पूछा गया। पार्टी द्वारा इस तरह समाजवादी के सिपाहियों की उपेक्षा से मै आहत होकर पूरी तरह से टूट गई हूं। अब और अपमान सहने का साहस मुझमें नहीं है। जब पिता नही तो वहां बेटी का सम्मान भी नहीं हैं।