इस न्यूज को सुनें
|
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के क्रम में थाना मालीपुर पुलिस व स्वाट टीम प्रभारी श्री अजय कुमार यादव व सर्विलांस प्रभारी श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह मय फोर्स थाना मालीपुर क्षेत्रान्तर्गत भदोही पुलिया के पास आपस में अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक डीसीएम गाड़ी में कुछ लोग आ रहे हैं, जिनके पास अवैध तमंचा है तथा गाड़ी में अवैध गांजा लदा है जो जलालपुर से मालीपुर की ओर आ रहे हैं। उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए थाना मालीपुर पुलिस, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा भदोही पुलिया पर आने जाने वाले वाहनों की बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगे तभी कुछ समय बाद एक डीसीएम गाड़ी जलालपुर की ओर से आते हुए दिखायी दी। उक्त गाड़ी को टॉर्च के माध्यम से रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी का चालक पुलिस बल को देखकर गाड़ी भगाने का प्रयास करने लगा तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया तो गाड़ी में सवार व्यक्तियों द्वारा अपने को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस टीम द्वारा सिखलाये हुए तरीके से अपने आप को बचाते हुए गाडी को घेरकर गाड़ी में बैठे पाँचों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।