इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों की टीम के साथ महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया। अलग-अलग टीमों द्वारा मेडिकल कॉलेज के समस्त विंग का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निरीक्षण में ओपीडी में डॉक्टर मौके उपस्थित मिले, प्राचार्य मौके पर उपस्थित नहीं पाए गए,वही जनरल वार्ड में बहुत सारी कमियां पाई गई, कहीं पंखे खराब तो कहीं शौचालय बदहाल ,साफ सफाई का व्यवस्था देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किए। दवाइयों की उपलब्धता पर्याप्त नहीं पाई गई। पैथोलॉजी की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा मातृ एवं शिशु विंग का भी निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने बिल्डिंग कैंपस एवं बिल्डिंग के अंदर सफाई की बदहाल व्यवस्था देख नाराजगी व्यक्त किए और तत्काल प्रभाव से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिए।
वही अपर जिलाधिकारी द्वारा दवाओं के स्टोर रूम का निरीक्षण किया गया, दवाइयां उपलब्ध थी परंतु मरीजों को ओपीडी में उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था। उन्होंने छात्रों के क्लास रूम का भी निरीक्षण किया कुछ कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति कम पाई गई वही कुछ प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर भी मौके पर उपस्थित नहीं पाए गए। प्रभारी अधिकारी अधिष्ठान डॉ मुकेश राणा, प्रभारी अधिकारी आउट सोर्स डा. रंजीत कुमार, फार्मासिस्ट डॉक्टर के के वर्मा, डॉ अजय सिंह से वार्ता कर उक्त कमियों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए। साफ सफाई के लिए नियुक्त सुपरवाइजर राहुल वर्मा अंगद तथा प्रदीप राजभर सभी से जिलाधिकारी महोदय द्वारा वार्ता की गई तथा कड़े निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित करें।