इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: थाना मालीपुर पुलिस टीम द्वारा 25,000 रुपए का ईनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।
आपको बता दें कि जनपद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के क्रम में 30 अप्रेल को थाना मालीपुर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संतोष बेडिया पुत्र बिरजू निवासी रामनगर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर, मु0अ0सं0 47/2023 धारा 302,392,323, 504, 506,452 भादवि0 थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर से सम्बन्धित • घोषित अपराधी /अभियुक्त झारखण्डी रोड से मालीपुर की तरफ आ रहा है।
उपरोक्त सूचना के आधार पर थाना मालीपुर पुलिस टीम द्वारा नेमपुर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चैकिंग शुरु कर दी। तत्पश्चात एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसकों उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस टीम को देखकर नेमपुर घाट पुलिया से अखण्डनगर की तरफ तेज कदमों से भागने लगा। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उपरोक्त अभियुक्त को नेमपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।