इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: जनपद मुख्यालय की अकबरपुर नगरपालिका समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती शारदा राजभर चुनावी मैदान में रणनीति बनाने में आगे निकल रही हैं, श्रीमती शारदा राजभर के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री वह अकबरपुर विधानसभा विधायक राम अचल राजभर, विवेक गोंड सामाजिक कार्यकर्ता, कवि,युवा सपा नेता,जिला अध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा अंबेडकर नगर के नेतृत्व में विजयगांव, कटरिया याकूबपुर, औलियापुर, रावीपुर बहाउद्दीनपुर, मोहसिनपुर मंसूरपुर, उसरहवां आदि बस्ती में रोड शो के द्वारा सघन जनसंपर्क किया गया, ओजस्वी नारों की गूंज पूरब से पश्चिम दिशा में तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी।
भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारों को लगाते हुए समाजवादी पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती शारदा राजभर के समर्थन में मतदाताओं से वोट देने की अपील किया। हमारे संवाददाता से खास बातचीत में कहा कि श्रीमती शारदा राजभर ने कहा कि नगर का चौमुखी विकास करने का वादा करती हूं। बिजली, पानी,सड़क, हर गली में लाइट की सुविधा इत्यादि का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम करूंगी।