इस न्यूज को सुनें
|
(विकास कुमार निषाद)
जलालपुर,अंबेडकर नगर: निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी शोभावती देवी के समर्थन में निकली बाइक रैली ने लोगों का जमकर ध्यान खींचा।
खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने रैली के नेतृत्व किया।नव विस्तारित क्षेत्र जमौली से प्रारंभ हुई रैली यादव चौराहा,जमालपुर चौराहा,वाजिदपुर,उसमापुर, जाफराबाद,फरीदपुर समेत नगर के विभिन्न इलाकों से होते हुए प्रारंभ स्थल पर जाकर संपन्न हुई। जिला मंत्री पंकज वर्मा और नीरज अग्रहरी के संयोजन में इस विशाल बाइक रैली में सैकड़ों की तादाद में मोटरसाइकिल सवार मौजूद रहे। रोड शो से पूर्व खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जीत का जज्बा भरा और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की।
रैली को पूरे मार्ग भर सीओ देवेंद्र कुमार,कोतवाल संत कुमार सिंह,निरीक्षक सैफुल्लाह अहमद ने यातायात एवम सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने में जमकर कवायद की।इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, पूर्व विधायक सुभाष राय, नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,शिवपूजन वर्मा,सुनील गुप्ता,सुरेश गुप्त,विकास निषाद,राम किशोर राजभर, शिवराम मिश्र,राजाराम मौर्य,रामफेर कन्नौजिया समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।