इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अम्बेडकर नगर: जनपद में सात निकायों में अध्यक्ष व सभासद पद की मतगणना इस बार एक साथ होगी। मतगणना के लिए पांच मतगणना स्थल बनाये गए हैं। मतगणना 184 टेबल पर होगी, जिसमें 92 टेबल पर अध्यक्ष तो 92 टेबल पर सभासद पद के मतों की गणना की जाएगी।
पांच मतगणना स्थल पर लगेगी 184 टेबल
11 मई को नगर निकाय का चुनाव खत्म होने के बाद 13 मई को होने वाले मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मतगणना में लगने वाले 1,050 कर्मचारियों का जहां दो दिन का प्रशिक्षण 8 व 9 मई को होगा। वहीं कितने मतगणना स्थल बनेंगे और मतगणना के लिए कितने टेबल लगेंगे, सबकी तैयारी शुरू हो गयी है। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार इस बार अध्यक्ष एवं सभासदों के मतों की गणना एक साथ होगी। मतगणना के लिए पांच स्थल बनाये गए हैं, जिस पर 184 टेबल लगेंगे, जिसमें 92 टेबल पर अध्यक्ष और 92 टेबल पर सभासद की मतगणना होगी।
अकबरपुर नगर पालिका की मतगणना अकबरपुर हवाई पट्टी स्थित लोहिया भवन में होगी। यहां कुल 52 टेबल लगेगी। इसमें 26 पर अध्यक्ष व 26 पर ही सभासद पद की मतगणना होगी। जलालपुर नगर पालिका की मतगणना नरेंद्रदेव जनता इंटर कॉलेज में 26-26, जबकि नगर पालिका टांडा की मतगणना टीएन पीजी कॉलेज में होगी, यहां अध्यक्ष पद के लिए 18, जबकि सभासद पद के लिए 18 टेबल लगेंगी।
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा व इल्तिफातगंज की मतगणना टांडा स्थित हॉबर्ट त्रिलोकीनाथ इंटर कॉलेज में होगी। अशरफपुर किछौछा के लिए छह-छह व इल्तिफातगंज के लिए चार-चार टेबल लगाई जाएंगी। नगर पंचायत जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर के अध्यक्ष व सभासद पद की मतगणना इंटनरनेशनल स्कूल अन्नापुर में होगी। दोनों ही नगर पंचायत में अध्यक्ष व सभासद पद के लिए छह-छह टेबल लगाई जाएंगी।