इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र के अंगियार समाज कल्याण समिति के कार्यवाह अध्यक्ष आदरणीय श्री अशीष कुमार अंगियार जी के अगुवाई में गोशाईगंज नगर पंचायत नव निर्वाचित अध्यक्ष डा0 विजय लक्ष्मी जायसवाल से उनके निज निवास पर मुलाकात कर अपने पूरे संगठन के साथ ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।
इस शुभ अवसर पर गोशाईगंज, इल्तिफातगंज, सेवागंज, महबूबगंज, उनियार बजार और कटेहरी बजार से अंगियार समाज के सम्मानित पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
बधाई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छाया इलेक्ट्रॉनिक से अनूप अंगियार, अरुण अंगियार, रतनेश अंगियार, रवि अंगियार, प्रशांत गुप्ता, राजेश अंगियार, वेद प्रकाश अंगियार, शरद, अंगियार, राकेश अंगियार सेवा गंज, अनुराग अंगियार ,श्याम जी अंगियार, हिमांशु अंगियार मीरनपुर, संतोष अंगियार, गौरी शंकर अंगियार कटेहरी, ओमकार नाथ, आदित्य अंगियार और तमाम अंगियार समाज के पदाधिकारी मौजूद हुए और नव निर्वाचित चेयरमैन को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।