इस न्यूज को सुनें
|
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के संदर्भ में बैठक की
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में संपत्तियों के मूल्यांकन हेतु प्रस्तावित मूल्यांकन सूची की बैठक आयोजित की गई।
आपको बता दें कि जनपद के मूल्यांकन सूची 2017 के बाद पुनरीक्षित नहीं हुई जबकि प्रत्येक वर्ष मूल्यांकन सूची के पुनरीक्षित किए जाने का प्रावधान है। जिलाधिकारी ने रेट लिस्ट के पुनरीक्षण हेतु निर्देश दिए जिसमें जनपद की संपत्तियों हेतु मूल्यांकन सूची यथासंभव बाजार मूल्य के करीब रखा जाए, जो भी नवीन बाजार क्षेत्र विकसित हुए हैं उसका समावेश मूल्यांकन सूची में अवश्य होना चाहिए, राष्ट्रीय राजमार्ग, जनपदीय मार्ग, लिंक मार्ग के मूल्यांकन दर सूची में अंतर होना चाहिए, रेट लिस्ट में ऐसे खसरा नंबर जो सड़क या आबादी के किनारे हो, उसका रेट लिस्ट में अवश्य समावेश होना चाहिए ताकि करापवंचना की संभावना न रहे ,जितने भी नवीन सड़के 2017 के बाद से जनपद में बनी है।
उसका समावेश करते हुए उनके सड़कों के किनारे के भूमि के मूल्य का समावेश रेट लिस्ट में अवश्य किया जाए, रेट लिस्ट सरल और पारदर्शी होना चाहिए ताकि आम जनता को समझने में कोई परेशानी न हो।
बैठक के दौरान सहायक महानिरीक्षक निबंधन अविनाश पांडेय, सभी तहसीलों के उप निबंधन, उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार मौके पर उपस्थित रहे।