इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पहितीपुर रोड निकट रिचूमल भट्ठा शहजादपुर पर स्थित लक्ष्मी फार्मास्युटिकल्स पहितीपुर रोड शहजादपुर अम्बेडकरनगर पर औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच की गई और निर्देशित किया गया कि किसी भी व्यक्ति को नारकोटिक युक्त औषधियों को बिना डॉक्टर के प्रिस्किप्सन के न दे और यह भी निर्देश दिया गया की अनाधिकृत व्यक्ति को नारकोटिक्स युक्त औषधियों का विक्रय किया जाना अपराध है का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान लक्ष्मी फार्मास्युटिकल्स पर दो संदिग्घ औषधियों के नमूने संग्रहित कर राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।