इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद अम्बेडकरनगर के द्वारा चलाये जा रहे अपराध/अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में दिनांक 02. जून को थाना कोतवाली जलालपुर पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रात्रि गस्त तथा तलाश वांछित अभियुक्त में ग्राम नगपुर में मामूर थे कि एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसे पुलिस बल द्वारा रुकने को कहा गया तो वह व्यक्ति हड़बड़ाकर भागने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता व भागने का कारण पूछते हुए जामा तलाशी लिये जाने बाद थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक एवं आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
आपको बता दें कि पुलिस द्वारा पूछताछ मे अभियुक्त ने अपना नाम एकलाख अहमद पुत्र रईश अहमद उम्र 33 वर्ष निवासी नगपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर बताया तथा अभियुक्त द्वारा बताया गया कि थाना जलालपुर में मु0अ0सं0 153/23 धारा 3(1) यूपी गैगे0 एक्ट में दर्ज है जिस कारण पुलिस को देखकर पकड़े जाने के डर से भाग रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है
_01 – मु0अ0सं0 153/23 धारा 3(1) यूपी गैगे0 एक्ट थाना को0 जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर।
02- मु0अ0सं0 158/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 जलालपुर जनपद- अम्बेडकर नगर ।
03- मु0अ0सं0 38/20 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना बसखारी अम्बेडकर नगर । 04- मु0अ0सं0 158/21 धारा 3/5A/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर |
05-मु0अ0सं0 116 / 21धारा 3/5A/8 (1) गो0नि0 अधि) थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर । 06 मु0अ0सं0 273/2022 धारा 3/5A/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशुक्रूरता अधिनियम थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर ।
07- मु0अ0सं0 251/2017 धारा 3/5/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर ।
08- मु0अ0सं0 157/22 धारा 307 भादवि ।
01 SHO संत कुमार सिंह मय फोर्स ।
09- मु0अ0सं0 18/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम (थाना को जलालपुर जनपद अम्बेडरनगर) ONC