इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर जनपद अम्बेडकर नगर में चलाये जा रहे अपराध / अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत कई मुकद्दमों में वाँछित अभियुक्त डिम्पी उर्फ डिम्पू सिंह जो कि प्रदेश स्तर के माफिया अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी लोकनाथपुर थाना महरूआ जनपद अम्बेडकरनगर का खास शूटर व कई मुकद्दमों में सहअभियुक्त था । जिसे थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 4 जून को समय करीब 5:30 ग्राम सेमरी मोड से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त-डिम्पी सिंह उर्फ डिम्पी सिंह का आपराधिक इतिहास हैं।
मु0अ0सं0 336/10 धारा 147, 148, 149, 302, 27 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 614/10 धारा 3 (1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट व मु0अ0सं0 444/10 धारा 1744 भादवि व मु0अ0सं0 6/23 धारा % गुण्डा एक्ट व मु0अ0सं0 47/23 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना महरूआ जनपद अम्बेडकरनगर तथा मु0अ0सं0 172/23 धारा 506,34 भादवि थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर में दर्ज हैं।
थानाध्यक्ष रितेश कुमार पाण्डेय अपनी पुरी टीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।