इस न्यूज को सुनें
|
उत्तर प्रदेश। (आशा भारती नेटवर्क) विश्व योग दिवस के पहले ही काशी में योग की बयार बहने लगी है। गंगाघाट पर और सार्वजनिक स्थानों पर लग रहे योग शिविर में लोग पूरे उत्साह से भागीदारी करने लगे हैं। शनिवार को 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों और अफसरों के साथ सृजन संस्था के कार्यकर्ताओं ने अस्सीघाट पर योग किया। बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष की अध्यक्षता में एवं अनिल कुमार सिंह (गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर यूपी) के सहयोग से योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में भाजपा के स्थानीय जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
कपालभाति,अनुलोम-विलोम भ्रामरी, उदगीत, प्रणव आदि व्यायाम शिविर में कराए गए। बताया गया कि योग शिविर का उद्देश्य ऑफिसर व जवान को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना तथा आम जनमानस को योग के प्रति जागरूक करना है । योग गुरु विजय मिश्रा ने प्राणायाम और व्यायाम के फायदे ऑफिसर व जवानों को बताए। शिविर में उपस्थित सभी लोगों को योग,जल संरक्षण, स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में डॉ रत्नेश वर्मा,संस्थापक और सचिव सुबह ए बनारस,नितींद्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी, उप कमांडेंट उमाकांत ओझा, सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह निरीक्षक बालजी यादव एवं प्रवीण सिंह ,मनीष पांडेय, श्रेया सिंह सहित काफी लोग उपस्थिति रहे।