इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) ताईक्वाण्डो एसोसियेशन के सचिव मंगेश कुमार मन ने बताया कि 15 जून से 18 जून तक लखनऊ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होने वाली 39वीं सब जूनियर, 7वीं कैडेट, 41वीं जूनियर 40 वीं सीनियर बालक /बालिका राज्य स्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता में अम्बेडकर नगर के आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें सब जूनियर वर्ग में कृष्ण यादव , कृष यादव , कैडेट वर्ग में अंश वर्मा, गौरव मिश्र, अभय , ओमेश्वर , तथा जूनियर वर्ग में आयुष वर्मा , आकाश गौतम इस राज्य स्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता में ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम कोच अभिषेक मौर्य को बनाया गया है। रजत मौर्य इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद अम्बेडकर नगर की तरफ़ से निर्णायक की भूमिका में लेंगे हिस्सा। इस दौरान खिलाड़ियों को रवाना करने के लिए सचिव मंगेश कुमार मन, रूपेश त्रिपाठी, आशुतोष मौर्य, और खिलाड़ियों के अभिभावक उषा यादव, लालबहादुर वर्मा, अंजली, अमरनाथ वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।