इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी / बसखारी अंबेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा स्थित खानकाह के बरामदे में एक 25 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित शीशमहल मजार के करीब बने एक खानगाह के बरामदे में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। महिला की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। मंगलवार को महिला का शव स्थानीय लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बसखारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर महिला की शिनाख्त मनीषा आर्य पुत्री गोविंद राम निवासी रामतलाई,अस्यालीधार अल्मोड़ा उत्तराखंड के रूप में हुई है। महिला की मौत की खबर परिजनों को देते हुए पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष जेपी सिंह यादव ने बताया कि महिला के मौत की खबर परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।