इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राजेसुलतानपुर पुलिस टीम ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बेचू सिंह यादव के नेतृत्व में अंबेडकर नगर एवं गोरखपुर बॉर्डर के कम्हरिया घाट पुल पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बेचू सिंह यादव ने कावड़ यात्रा के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसको लेकर वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
वही थाना प्रभारी ने बिना हेलमेट, डीएल एंव बिना वाहन कागजात तथा नियम विरुद्ध बाइक चलाने के विरुद्ध कार्रवाई किया। साथ ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बेचू सिंह यादव ने वाहन चालकों को हिदायत दिया कि सरकार की गाइडलाइन एवं गाड़ी के सभी कागजात हेलमेट जरूर साथ में लेकर चले अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी इस दौरान थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।