इस न्यूज को सुनें
|
ब्रह्मचारी बाबा अपनी कुटिया धर्मपुर खेवार से 20 जुलाई को प्रातः 8:00 बजें दंडवत यात्रा का शुभारंभ करेंगे
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। कटेहरी विधानसभा अंतर्गत खेवार ग्रामसभा के धर्मपुर गांव में स्थित प्राचीन शिव, दुर्गा हनुमान मंदिर के महंत देवी प्रसाद तिवारी ब्रह्मचारी बाबा ने अपने निज मंदिर स्थान से श्री राम जन्म भूमि अयोध्या की दंडवत यात्रा का शुभारंभ करेंगे जिस यात्रा में विश्व हिन्दू परिषद भी अपनी सहभागिता देगी, जानकारी के मुताबिक महंत देवी प्रसाद तिवारी जो बचपन से ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए निरंतर माता दुर्गा, भगवान शिव, और श्री राम भक्त हनुमान जी के पूजा अर्चना में लीन रहते हुए निरंतर समाज कल्याण के उद्देश्य से कोई न कोई धार्मिक अनुष्ठान के साथ साथ विश्व कल्याण हेतु सदा यात्रा में भी बने रहते है इसके पूर्व में भी ब्रह्मचारी बाबा ने अयोध्या से कलश में जल लेकर रामेश्वरम तक विश्व कल्याण हेतु साइकिल यात्रा कर चुके है। इनकी विश्व कल्याण की ऐसी निष्ठा को देखते हुए इस बार विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने बताया की इस बार अंबेडकरनगर जिले से पूरे विश्व हिन्दू परिषद की टीम यात्रा में भाग लेते हुए अपनी अहम सहभागिता देगी, इस यात्रा में सभी सामाजिक संगठनों के साथ आम जनमानस को भी शामिल होने के लिए ब्रह्मचारी बाबा ने आवाहन किया है। ब्रह्मचारी बाबा ने बाबा ने बताया की जिले की प्रमुख संगठनों के अध्यक्षों के साथ आम जनमानस के साथ एक छोटी सी बैठक कर इस ऐतिहासिक यात्रा का निर्णय लिया गया । यात्रा करने लिए प्रशासनिक अनुमति भी ले ली गई है।
बैठक में प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, समाज सेवी आलोक मणि त्रिपाठी, युवा भाजपा नेता अविनाश तिवारी,शिवकुमार तिवारी, महेंद्र पाण्डेय, रामप्रकाश वर्मा, देवानंद मिश्र आदि लोग मौजूद थे।