इस न्यूज को सुनें
|
जलालपुर,अंबेडकर नगर। आशा भारती नेटवर्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सेवा सुशासन एवम गरीब कल्याण को समर्पित के 9 वर्ष पूर्ण होने पर घर घर संपर्क और संपर्क से समर्थन अभियान के तहत मंगलवार को भाजपा नेत्री किरन पांडे के नेतृत्व में शक्ति केंद्र नगपुर प्रथम एवं कोटवा में विभिन्न बूथों पर सघन जनसंपर्क किया गया। विधानसभा मीडिया सहसंयोजक विकाश निषाद,शक्ति केंद्र प्रमुख दीपक अग्रहरी ,राजाराम प्रजापति, शिवम अग्रहरि के संग संभ्रांत व्यक्तियों से जनसंपर्क करके केंद्र सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों का पत्रक देते हुए केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनाने की अपील की गया।
इस दौरान पार्टी कार्यकताओं द्वारा जारी नंबर 9090902024 पर लोगों से मिस्ड कॉल कराया और प्राप्त लिंक को भरवाने का भी कार्य किया। किरन पांडेय ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य के साथ काम करते हुए प्रधानमंत्री ने विकासोन्मुखी और भ्रष्टाचार मुक्त देश का सपना देखा है। उनके नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री घरकुल योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना जैसी कई योजनाएं लागू की गई हैं। उनके कार्यकाल में देश ने वैश्विक स्तर पर सम्मानजनक स्थान प्राप्त की है।इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष सुभाष सोनी,कमला कन्नौजिया,लाल जी मौर्य,रामनाथ , राम आशीष मौर्य, उदय चंद्र दुबे, जयप्रकाश सिंह, पवन विश्वकर्मा,हरिराम चौहान, राम मूरत,ओमप्रकाश गौड़ ,सोनू, समेत आदि मौजूद रहे।