इस न्यूज को सुनें
|
पीड़िता की तहरीर पर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
भीटी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) भीटी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भगवान पट्टी निवासी अनीता पत्नी सुरजीत ने भीटी थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि रात्रि लगभग 8:30 बजे पीड़िता के गांव निवासी विपक्षी गण धर्मराज पुत्र ठाकुर दीन यादव गुड्डू यादव पुत्र धर्मराज, भूल्लुर यादव पुत्र ठाकुर दीन एक जुट होकर आए और पीड़िता के घर में घुसकर पीड़िता के लड़के सौरभ को मारने पीटने लगे।
जब पीड़िता ने देखा तो बीच बचाव के लिए दौड़ी तो विपक्षी गण पीड़िता के ब्लाउज को फाड़ दिए और गले में पहनी सोने की चैन कान का झुमका दीवाल में लगे सामान को तोड़ फोड़ दिए और लाठी डंडे से मारे पीटे और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। उक्त घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष ने बताया कि 354ख, 323, 427, 342, 506 एससी एसटी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।