इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोसाईंगंज, अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) थाना गोसाईगंज क्षेत्र के अन्तर्गत बाला पैकौली रोड़ कटरा निवासी 20 वर्षीय हर्ष जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल गोसाईगंज रामबली डिग्री कॉलेज में बाबू के पद पर कार्यरत थे। किसी ने डिग्री कॉलेज पहुंचकर हर्ष के पिता राकेश को घटना की जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार घटना 14 जुलाई 2023 शुक्रवार लगभग 2:30 बजे की है। हर्ष ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक के फांसी लगाने का कोई कारण का पता नहीं चल सका है। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र युवक को लेकर आए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य कर्मी भोला तिवारी ने गोसाईगंज कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक ने उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कांस्टेबल अनुराग व महेंद्र चौहान को भेजा जहां पर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक के भाई ने बताया कि फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। मृतक हर्ष तीन भाइयों में सबसे छोटा था।