इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंकुर मिश्रा
अंबेडकर नगर। आगामी त्योहारों को देखते हुए सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से कोई व्यक्ति समाज को बांटने और लोगों को भड़काने की कोशिश करते हुए पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सीओ सिटी सुरेश मिश्रा ने कहा कि लोगों को यह तय करना चाहिए कि किसी भी बात को लेकर कोई विवाद न हो। जुलूस के दौरान सभी नियमों का पालन करना होगा। सीओ सिटी अकबरपुर सुरेश मिश्रा ने मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान कहा कि सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर किसी भी धर्म व समुदाय को लेकर कोई टिप्पणी न करें। विवाद की स्थिति पैदा होने पर पुलिस को बताएं। सी ओ ने दुकानदार व आम नागरिकों से बात कर कहा कि कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी और ऐसे लोग जेल भेज जाएंगे। नागरिक भी पुलिस का सहयोग करें, जिससे शांति-व्यवस्था बनी रहे। दुकानदारों से आह्वान किया कि दुकानों में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं, ताकि किसी तरह की घटना होने पर अपराधियों की पहचान में मदद मिल सके। सीओ सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस नगर, कस्बों के भीड़-भाड़ वाले स्थान, शापिंग माल, बड़ी दुकानों के अलावा रेलवे तथा बस स्टेशनों पर पैदल गश्त कर लोगों में सुरक्षा भावना को और मजबूत कर रही है।उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से शहर में लोगों के बीच जातिगत, धार्मिक भेदभाव व झूठी अफवाह फैलाने जैसी संबंधी पोस्ट को व्हाट्सएप/फेसबुक/ट्विटर/इंस्टाग्राम इत्यादि पर डालकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
सीओ सिटी द्वारा मीडियाकर्मियों से वार्ता के दौरान बताया गया साइबर थाना, खुफिया तंत्र सिक्योरिटी एजेंट्स को शहर में किसी भी प्रकार की झूठी खबर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने वाली, धर्म जाति, वर्ग विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली, भ्रामक जानकारी फैलाने वाली, जनभावना को आहत करने वाली, लोग शांति भंग करने वाली, पोस्ट फोटो या वीडियो को फेसबुक/व्हाट्सएप/ट्विटर/इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्ड या शेयर करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कानूनी कर्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए है।