इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
न्योरी,अंबेडकर नगर। आलापुर विधान सभा क्षेत्र के विकास खंड रामनगर के ग्राम सभा कौड़ाही के पंचायत भवन परिसर में बाल पौध रोपण भण्डारा एवं वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें।बसखारी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी वी०के०श्रीवास्तव ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ विधायक त्रिभुवन दत्त का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया तथा वृक्ष भेंट किया। त्रिभुवन दत्त के द्वारा पंचायत परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा मौजूद बच्चों को वृक्ष भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि आज पूरे देश में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है।
यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है।वृक्ष लगाने से पर्यावरण अच्छा रहता है प्रदूषण समाप्त होता है।आप लोग अपने अपने घरों पर वृक्ष अवश्य लगाये। इस दौरान सदस्य जिला पंचायत अजीत कुमार यादव,सपा नेता रामचंद्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,प्रधान आबिदा खातून,सेराज अहमद,रामप्यारे निषाद,प्रेम सागर प्रजापति,तुफैल अहमद,वन दरोगा सुनील सिंह, दुर्गेश कुमार,रहमुल्ला खान,राम सुरेश,इंद्रेश भारती,मुस्तकीम,कृष्ण कुमार यादव,विवेक मिश्र,सेवाराम यादव,वीरेंद्र यादव,रिंकू पाण्डेय,सनी निषाद,बांकेलाल गौतम,कंतराज चौरसिया,रोशनलाल गौतम,सेवाराम यादव,जितेंद्र गौतम,मोहम्मद बेलाल आदि मौजूद रहे।