इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत जनपद के निवेशकों द्वारा दाखिल किए गए एमओयू की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित निवेशकों से बिंदुवार आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा राजस्व ,विद्युत, पशुपालन, हथकरघा तथा वन विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देश दिए गए कि निवेशको से संबंधित फाइल का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिससे शासन की मंशा अनुरुप अधिक से अधिक निवेशक अपने इकाइयों को जनपद में स्थापित कर सकें तथा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए निवेशकों के कठिनाइयों को दूर कराएं। साथ ही साथ एल डी एम को निर्देशित किया गया कि बैंकों से संबंधित समस्याओं को यथाशीघ्र निस्तारण कराएं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय,उपायुक्त जिला उद्योग, डी सी मनरेगा, जिला सूचना अधिकारी, एमओयू दाखिल करने वाले निवेशक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।