इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आदेशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ व प्रदेश महासचिव डॉक्टर मोहम्मद आबिक के निर्देश पर एडवोकेट नरेंद्र बहादुर को अंबेडकरनगर जनपद का जिलाध्यक्ष बनाया गया। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम साहब की विचारधारा (बहुजन हिताय – बहुजन सुखाय) आगे बढ़ाने के लिए हम सदैव कार्य करते रहेंगे और समाज में फैले कुरीतियों को दूर करेंगे। वहीं उन्होंने कहाकि आए दिन हो रहे दलितों पर अत्याचार के खिलाफ हम अपने आवाजों को बुलंद करेंगे। जिससे दलितों एवं सोसिततो पर अत्याचार न हो सके।
आपको बता दें कि नरेंद्र बहादुर जनपद के जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा ढाका के निवासी हैं। वह पेशे से जिला एवं सत्र न्यायालय अम्बेडकरनगर में अधिवक्ता हैं। वह विगत कई वर्षों से गांव- गांव में जाकर गरीबों को कंबल व नि:शुल्क राशन एवं वृद्ध आश्रम में कम्बल, राशन आदि समान वितरण कर समाज सेवा का कार्य लगातार करते आ रहे हैं। वहीं एडवोकेट नरेंद्र बहादुर को आजाद समाज पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर निखिल राव ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता राजभारती, नन्द लाल भारती, एडवोकेट अंशुमान, एडवोकेट परशुराम पटेल, विवेक शाही, राम जी राव, आदि लोगों के फूल माला पहनाकर उनको बधाईयां दी।