इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। भीटी पुलिस ने मारपीट गाली-गलौज गाली का मुकदमा पंजीकृत किया है मामला थाना थाना क्षेत्र भीटी के अंतर्गत चंदौका गांव का है चंदौका गांव निवासी अखिलेश दुबे पुत्र बडेलाल ने आरोप लगाया है कि मेरा छोटा भाई हैप्पी है जो अक्सर बीमार रहता है30 जुलाई को सुबह 10:00 बजे सामान लेने दुकान पर जा रहा था तभी गांव के अंकित दुबे। पुत्र अमित दूबे ने उसे रोककर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और उसे मारने पीटने लगे तब हैप्पी ने गुहार लगाई तो काफी लोग इकट्ठा हो गए जिससे अंकित वहा से जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया जिससे मै आहत होकर मैं भीटी थाने गया और अंकित दूबे के खिलाफ तहरीर दी जिससे भीटी थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने आरोपी के खिलाफ धारा 323 341 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं।