इस न्यूज को सुनें
|
अभियान को सफल बनाकर समितियों को किसानो एवं जन उपयोगी बनाने मे की अपील
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिला सहकारी बैंक लि. फैजाबाद की 24 शाखायें दोनी जनपद में संचालित है। जिससे लगभग 185 सहकारी कृषि ऋण समिति सम्पद्ध है। समितियों द्वारा बैंक से वित्तपोषण के माध्यम से दोनो जनपदों की समितियों से उर्वरक गेहूं, धान, बीज एवं नगद आदि का वितरण एवं व्यवसाय किया जाता है। संगम पाण्डेय ने कहा वर्तमान में समिति सदस्यों की कमी के कारण समिति में व्यवसाय में निरन्तर कमी हो रही है। जिससे कई समितियो का व्यवसाय बहुत कम हो गया है। व्यवसाय कम होने से समितिया किसान एवं जन उपयोगी नही हो पा रही है। सहकारी समितियों को सुदृढ एवं व्यवसाय में वृद्धि तथा जन उपयोगी बनाने को दृष्टिगत रखते हुए समिति में सदस्यता बढ़ाये जाने हेतु बैंक द्वारा सहकारी समितियों में सदस्यता अभियान पखवारा चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसका नाम सहकारिता परिवार किसान के द्वार दिया गया है। साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक छोटी समितियों में कम से कम 200 सदस्य एवं बड़ी समितियों में कम से कम 500 सदस्य बनाया जाये एवं पुराने सदस्यों को अनिवार्य रूप से सक्रिय किया जाये। उक्त अभियान को सफल बनाकर समितियों को किसानो एवं जन उपयोगी बनाने मे अपील की है। जिससे सरकार एवं भारत सरकार के मंशा के अनुरूप किसानो का अधिक से अधिक हित लाभ हो सके।