इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की अनुपम पहल मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों में कार्यरत शोधार्थियों से संवाद एवं वार्षिक प्रतिवेदन 2022 – 23 आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति पुस्तिका का विमोचन तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आकांक्षात्मक विकास खंडों को प्रोत्साहन राशि का वितरण योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा लोक भवन सभागार लखनऊ में किया गया।
जिलाधिकारी महोदय के कुशल नेतृत्व में आकांक्षात्मक विकास खंड भीटी को विषय गत क्षेत्रवार डेल्टा रैंकिंग के अंतर्गत कृषि एवं जल संसाधन में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके क्रम में आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने विकास खंड भीटी को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विषयगत क्षेत्रवार डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आकांक्षात्मक विकासखंड भीटी को 60 लाख का डेमो चेक प्रदान किया गया। डेमो चेक प्राप्त करने हेतु जनपद से मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी तथा सीएम फेलो भीटी लोक भवन लखनऊ में उपस्थित रहे।
उन्होंने आकांक्षी विकासखण्डों में विकास को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इन ब्लॉक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के पद रिक्त न रहें। मुख्यमंत्री जी ने इन क्षेत्रों में अपेक्षाकृत युवा, ऊर्जावान और बेहतर समझ वाले अधिकारियों की तैनाती करने का निर्देश दिया। इन ब्लॉक में स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना आदि क्षेत्रों के 75 तय मानकों को करने का काम जारी है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा आकांक्षी विकास खंडों में अभिनव पहल करते हुए रोजगार एवं पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकासखंड भीटी में डियर पार्क, विकासखंड टांडा में पुंथर झील तथा विकासखंड भियांव में कपिलेश्वर झील का विकास किया जा रहा है। इसी क्रम में इन विकास खंडों में वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट के तहत भी प्रयास किया जा रहा है। जिससे इन विकास खंडों के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की असीम संभावनाएं बन रही हैं।