इस न्यूज को सुनें
|
13 से 15 अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा अभियान
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। आजादी अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा’ 2023 अभियान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण बैठक कर कई दिशा निर्देश जारी किया। 15 अगस्त को 77 वां स्वाधीनता दिवस परंपरागत रूप से मनाए जाने हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता की 76वी वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम गरिमामय ढंग से मनाया जा रहा है, इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस एव ” हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने 15 अगस्त को मनाए जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रातः 07 क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम अकबरपुर से समस्त शैक्षिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं बैंड बाजे के साथ एवं गणमान्य व्यक्ति सहित प्रभातफेरी प्रारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था क्षेत्रीय पुलिस सुनिश्चित कराएगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि गणमान्य व्यक्तियों के साथ महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना सुनिश्चित करेंगे। समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका / नगर पंचायत एवं डीपीआरओ को निर्देश देते हुए कहा कि महापुरुषों की प्रतिमाओं के आसपास साफ-सफाई चूने का छिड़काव, लाइटिंग आदि कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रातः 08 बजे गुलाब की पंखुड़ियां लगाकर समस्त कार्यालयों पर सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित करेंगे इसके उपरांत गोष्टी के माध्यम से राष्ट्रीय तिरंगें झंडे के महत्व, देशभक्तों तथा अमर बलिदानीओ तथा सभी समाज के महापुरुषों को याद करते हुए गोष्ठी का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को सांस्कृतिक, खेल कूद, सरकारी अस्पताल में फल वितरण, शहीद संबंधी कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं और सभी स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “मेरी माटी मेरा देश ” कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। मेरी माटी मेरा देश’ मिट्टी को नमन, वीरों को वन्दन आदि कार्यक्रमों को मनाये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों/विभागों को यथा समय सभी तैयारियाँ करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि इस बार 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव का समापन भी होगा। सभी अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक सौंपे गए दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राज्य एवं राष्ट्रीय स्पर्धा में सहभागिता करने वाले खिलाडियों के आमंत्रण व सम्मान और आयोजन से जुडे अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की गई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता,समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,समस्त अधिशासी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।