इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जनपद में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यायल बेवाना को जल्द ही 100 बेड का छात्रावास मिल जाएगा। छात्राओं के लिए 100 बेड का छात्रावास बनकर तैयार है। जल्द ही तकनीकी टीम द्वारा हॉस्टल का निरीक्षण किया जाएगा। उसके बाद छात्राओं को इसमें हॉस्टल की सुविधा मिल सकेगी। 100 बेड के छात्रावास के निर्माण की शासन ने वर्ष 2019-20 में मंजूरी प्रदान की थी। छात्रावास के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को सौंपी गई थी।आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को आठवीं के बाद पढ़ाई में दिक्कत न हो। इसके लिए सरकार द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निर्माण करवाया जाता है। अकबरपुर विकास खण्ड के बेवाना में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं को रहने के लिए असुविधा न हो। इसके लिए शासन ने 2019-20 में 100 बेड का छात्रावास बनाने का निर्णय लिया था, जिसके निर्माण के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपया आवंटित किया गया था।कस्तूरबा गांधी छात्रावास के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को सौंपी गई। छात्रावास का निर्माण शुरुआती दौर में अलग-अलग कारणों से काफी धीमा रहा। अधिकारियों की चेतावनी के बाद कार्य में तेजी आई और गत दिनों भवन का निर्माण पूर्ण हो गया। पिछले दिनों ही कार्यदायी संस्था ने निर्माण पूर्ण होने के संबंध में बीएसए कार्यालय को पत्र भेजा।निर्माण के बाद अब डीएम की ओर से गठित तकनीकी टीम निर्माण कार्य की जांच करेगी। उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद भवन को हैंडओवर कर दिया जाएगा। प्रभारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सत्य प्रकाश मौर्या ने बताया कि छात्रावास का निर्माण पूरा हो गया है। जल्द ही भवन हैंडओवर हो जाएगा।