|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। पुलिस द्वारा अपराध एव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना जहाँगीरगंज की पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 201/23 धारा- 419, 420, 406, 411 भादवि में वाँछित अभियुक्त 01-मो0 इरफान पुत्र वाजिद अली निवासी नगहरा थाना नगर जनपद बस्ती। 02-हिफर्जुरहमान पुत्र मो0 शफीक निवासी असौजी बाजार थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर को दिनांक-07.08.2023 को बिडहर पुल के पास मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पासपोर्ट विदेश भेजने के प्रचार सामाग्री व कुल 8,000/- रुपये को बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा ग्राम नेवारी व गनपतपुर के कुछ लोगो से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भेजने के नाम पर 7,14,000/- रुपये ठग लिए थे जिसके सम्बन्ध में थाना जहाँगीरगंज में मु0अ0सं0-201/23 धारृ-419, 420, 406, 411 भादवि पंजीकृत किया गया था। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया।





