इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर गुरुवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने नगर पालिका परिषद अकबरपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पसियापारा के स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजॉल का टैबलेट खिलाकर नेशनल डिवर्मिंग डे का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में एल्बेंडाजॉल का टेबलेट खिलाने के बाद मौके पर उपस्थित उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के स्कूली बच्चों के साथ ही एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजाल का टैबलेट खिलाया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्कूली बच्चों से उनके पठन-पाठन के बारे में जानकारी लिया गया। उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन दिन स्कूल आने हेतु प्रेरित किया।