इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
दंडवत यात्रा में तटस्थ रहे विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडेय
अंकुर मिश्रा/अंबेडकर नगर। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा खेंवार धरमपुर में दुर्गा मंदिर के महंत बाबा बाल ब्रह्मचारी देवी प्रसाद तिवारी ने 20 जुलाई से लगभग 55 किलोमीटर की दंडवत यात्रा अनवरत 21 दिनो की कठिन परिश्रम कर अयोध्या स्थित श्री रामजन्म भूमि तक दंडवत यात्रा संपूर्ण कर लिया गया है।
वहीं बाबा बाल ब्रह्मचारी देवी प्रसाद तिवारी अपने निज धाम धरमपुर बुधवार देर शाम पहुंच गए, बाल ब्रह्मचारी के पहुंचने पर सैंकड़ों भक्तों ने फूल मालाओं से बाबा का स्वागत किया। यात्रा की शुरुआत से लेकर समापन तक पूरा सहयोग विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने किया। यात्रा के पहले दिन से लेकर समापन तक युवा भाजपा नेता अविनाश तिवारी का सहयोग रहा। वही,आलोक मणि त्रिपाठी, पत्रकार अरविंद मिश्रा , महेंद्र मिश्रा, विशाल उपाध्याय, विकास सिंह ,सोनू पाठक, पिंकू उपाध्याय, सत्यम मिश्र ,पंकज उपाध्याय,ने कदम से कदम मिलाकर दंडवत यात्रा को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया। बाल ब्रह्मचारी बाबा ने बताया यात्रा के समय हर बाजार के रास्ते में दंडवत यात्रा के समय भक्तजनों का अच्छा सहयोग व समर्थन रहा यह यात्रा धर्मपुर कुटिया से भरथुआ, गोसाईगंज, मया,पूरा, बाकरगंज, दर्शन नगर सूरजकुंड होते हुए होते हुए अयोध्या श्री राम जन्म पहुंची उसके बाद सरयू में स्नान करने के बाद यात्रा का समापन किया गया। बाबा बाल ब्रह्मचारी जी ने आगे कहा की जब तक हमारे शरीर में प्राण विद्यमान है तब तक हम निरंतर समाज के कल्याण के उद्देश्य से कोई न कोई धार्मिक स्थान का विश्वकल्याण के लिए सदा यात्रा के साथ साथ धार्मिक अनुष्ठान करते रहेंगे। बाबा ने यह भी बताया कि दूसरा दंडवत यात्रा काशी विश्वनाथ बनारस के लिए किया जाएगा। यात्रा का समापन करने के पश्चात अपने निज धाम पहुंचने पर स्वागत में विशाल उपाध्याय,देवानंद मिश्र,सोनू पाठक, विवेक गोस्वामी, सुजीत सिंह ,पत्रकार महेंद्र मिश्रा, शैलेश तिवारी,के साथ सैकड़ों भक्तों फुल मालाओं के साथ बाबा के स्वागत किया।