इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। एस.के.त्रिपाठी,सहायक आयुक्त (खाद्य) ॥ के निर्देश पर शुद्ध दूध उपलब्ध कराने हेतु मुख्य सुरक्षा अधिकारी के.के.उपाध्याय के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
इस अभियान में निबियहवा पोखरा बसखारी रोड अकबरपुर में दुग्ध विक्रेता जयचंद वर्मा और राम बहाल से तथा दोस्तपुर रोड, अकबरपुर में दुग्धविक्रेता राम तीरथ से निरीक्षण कर दूध के 3 नमूने संग्रहित कर जाँच हेतु भेजे गये ।
अभियान में अखिलेश कुमार मौर्य ,हंसराज प्रसाद तथा चंद्र प्रकाश यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।