इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 22अगस्त 2023। जनपद अंबेडकरनगर के शशांक होटल शहजादपुर अकबरपुर में जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला के द्वितीय दिवस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।अतिथियों के स्वागत की औपचारिकताओं के उपरांत कार्यशाला के संबंध में संक्षिप्त परिचय दिया गया।संचालिका महोदय द्वारा बताया गया कि पूरे एक दिवसीय कार्यशाला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षक संकुल द्वारा किए गए प्रयास, निपुण भारत मिशन में दीक्षा एप के महत्व, सामुदायिक सहभागिता, प्रेरणादायक शिक्षण संस्कृति विषय पर चर्चा की जाएगी एवं शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय को निपुण बनाने की दिशा में किए गए प्रयास से संबंधित प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। शिक्षा क्षेत्र टांडा के विद्यालय चिंतौरा एवं प्राथमिक विद्यालय एनटीपीसी के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षकों के द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की गई। साथ ही अपेक्षा की गई कि शत प्रतिशत प्रयास करते हुए माह दिसंबर तक अपने विद्यालयों को निपुण बनाएंगे।