इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह के तहसील भीटी विकासखंड कटेहरी अंतर्गत गौशाला खडहरा में दिनांक 21 अगस्त 2023 के निरीक्षण के दौरान पशुओं को समय से चारा न खिलाया जाना व गौबंशो की देखभाल एवं रखरखाव में गंभीर लापरवाही व उदासीनता पायी गयी, के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती सरिता शुक्ला को निलंबित किया गया।