इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 24 अगस्त 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि मार्गो पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को खड़ा करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए तथा अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने हेतु हाई-वे पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा आवश्यकतानुसार प्रवर्तन कार्यवाही की जाए।(आई0एस0आई0/बी0आई0एस0 मानक वाले हेल्मेट क्रय करने, हेल्मेट का सही प्रकार से प्रयोग (चालक तथा पिलियन राइडर) हेतु आम जनमानस को जागरूक किया जाए।साइकिल एवं मैनुअल रिक्शा चालकों को रेट्रो रिफ्लेक्टिव स्टीकर लगाये जाने हेतु जागरूक किया जाए।स्कूली वाहनों/एम्बुलेंसेस/सरकारी विभागों में कार्यरत वाहनों की फिटनेस जांच की समीक्षा तथा उनके चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच कराया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा तथा अन्य शैक्षिक संस्थानों के स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाए।
बैठक के दौरान आरटीओ अयोध्या मंडल अयोध्या, ए आरटीओ अंबेडकर नगर, जिला सूचना अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।