इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी//अंबेडकर नगर। मा0 मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद – अम्बेडकरनगर द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सर्किट हाउस अकबरपुर अंबेडकर नगर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा तथा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मार्गो का स्थलीय निरीक्षण करते हुये, विशेष मरम्मत कार्य का आगणन गठित कर प्रेषित करने तथा वर्षा ऋतु में मार्गो पर हुये गड्ढो का स्थलीय निरीक्षण करते हुये, अनुकूल मौसम होने पर पैच मरम्मत कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये । मा० जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर, महत्वपूर्ण कार्यो, प्रस्तावों पर मार्गो के चौड़ीकरण / सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव प्रेषित करने तथा स्वीकृति कार्यो को निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के भी निर्देश दिये गये है । बैठक के दौरान मुख्य अभियंता अयोध्या क्षेत्र धर्मवीर सिंह, जिला विकास अधिकारी तथा जनपद के लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।