इस न्यूज को सुनें
|
डीएम एसपी की अध्यक्षता में टांडा तहसील में समाधान दिवस का हुआ आयोजन
डीएम एसपी के समक्ष कल 19 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकरनगर 26 अगस्त 2023। जनपद के समस्त थानों में आज “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता थाना टांडा अंतर्गत तहसील टांडा सभागार में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष 19 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 11 शिकायती प्रार्थना पत्र मौके पर निस्तारित करा दिया गया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीनी विवाद सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा दधिकांधव मेला/शोभा यात्रा की तैयारी बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टांडा को निर्देश दिया कि मुबारकपुर से झारखंडी की सड़के तत्काल मरम्मत कराई जाए तथा साफ सफाई की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। विद्युत व्यवस्था बिना किसी समस्या के सही करने हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक , मुख्य चिकित्सा अधिकारी,अपर उप जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी , तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।