इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। ज़िलाधिकारी महोदय तथा एस.के.त्रिपाठी,सहायक आयुक्त (खाद्य) ॥ के निर्देश पर रक्षा बंधन पर्व पर शुद्ध मिष्ठान उपलब्ध कराने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी , अंबेडकर नगर, के.के.उपाध्याय के नेतृत्व में शुरू हुए अभियान में
1-सद्दरपुर ,टांडा में शिवम डेयरी का निरीक्षण कर पनीर का नमूना,
2-चिंतौरा चौराहा ,टांडा में अशोक यादव की मिठाई की निर्माण इकाई का निरीक्षण कर खोया का नमूना तथा राजेंद्र यादव की दुकान से खोया का नमूना,
3-सुलेमपुर चौराहा ,टांडा में विनय स्वीट्स की दुकान का निरीक्षण कर डोडा बर्फ़ी का नमूना,
4-कटोखर चौराहा ,हंसवर में बंगाली स्वीट से छेना मिठाई का नमूना तथा
5-बरियावन चौराहे पर जयगुरुदेव स्वीट्स का निरीक्षण कर खोया का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया।
आज कुल 6 नमूने संग्रहित कर जाँच हेतु भेजे गये ।
अभियान में अखिलेश कुमार मौर्य ,पुरंदर यादव,मनीषा सिंह,आदर्श प्रताप,हंसराज प्रसाद तथा चंद्र प्रकाश यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।