इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार दिनांक 09.09.2023 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में कोविड- 19 महामारी के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु आज दिनांक 30.08.2023 को ए0डी0आर0 भवन, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के मजिस्ट्रेट न्यायालय एवं सिविज जज न्यायालयों के लिपिक के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत एवं अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किये जाने वाले वादों एवं न्यायालयों द्वारा भेजे जाने वाले नोटिसों एवं नोटिस तामीला के सम्बन्ध में चर्चा हेतु बैठक की गयी।
बैठक में श्रीमान अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण. अम्बेडकरनगर द्वारा उपस्थित सभी सिविल जज एवं मजिस्ट्रेट न्यायालयों के लिपिकगण को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित वादों में नोटिसों जारी करने एवं तामीला पर विशेष बल देने हेतु कहा गया जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके एवं अधिकाधिक संख्या में वादों के निस्तारण द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।